SP Full Form In Police In Hindi और English में क्या होता है? – SP Ka Full Form

दोस्तों क्या आप लोग SP Full Form In Police In Hindi और Eligibility, Physical Requirement और Salary Details इस पोस्ट में आपको पुरी जानकारी दुंगा।

आप लोगों की जान पहचान में कोई तो SP बनना चाहता होगा। या फिर कोई SP बनने से related कुछ सवाल तो हर किसी के भी दिमाग़ में तो आ रहें होंगे आज मैं आपके सारे सवाल हल कर देने वाला हूं तो आप आराम सेे आगे पर सकते हैं।

हमारे देश में Police की कई सारी post होती है, उसमें से एक Post SP की भी होती है। हमारे देश की police हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है। जब भी जरूरत पड़ती है तभी तेनात हो जाता है।

SP Full Form In Police In Hindi और English में क्या होता है? - SP Ka Full Form
SP Full Form In Police In Hindi और English में क्या होता है? – SP Ka Full Form

What Is SP Full Form In Police?

The SP full form In Police Is “Superintendent of Police” होता हैै और हिन्दी में SP ka full form “पुलिस अधीक्षक” होता है, और अधीक्षक पुलिस department में किसी भी जिले की पुलिस force का मुखिया होता है, कम जनसंख्या वाले जिलों में “Superintendent of Police” उस जिले के साथ अन्य क्षेत्रों की पुलिस का भी प्रबंधन देखता है।

Kolkata, Delhi, Bengaluru, Chennai, Delhi, Mumbai जैसे अन्य बड़े शहरों में जहां पर “Commissioner of Police” का पद होता है वहाँ SP रैंक के अधिकारी को Deputy Police Commissioner भी कहा जाता है और वह उस metro cities की पुलिस का मुखिया होता है।

SP कि rank के पुलिस अधिकारी केंद्रीय और राजकीय दोनों प्रकार के कर्मचारी होते हैं. केंद्र की तरफ से Indian Police Service (IPS)

रैंक के अधिकारी SP के पद पर काम करते हैं वही राज्य सरकारों द्वारा भी पुलिस अधिकारियों को SP के पद पर चयनित किया जाता है.

SP पूर्ण रूप पुलिस अधीक्षक होता है। भारत में, बड़े या महानगरीय शहरों में एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) या छोटे शहरों में पुलिस अधीक्षक (SP) एक जिले के पुलिस बल के प्रमुख होते हैं। 

जिलों के मामले में जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जिले का प्रमुख होता है, पुलिस अधीक्षक (SP) किसी जिले के शहरी या ग्रामीण क्षेत्र का प्रमुख होता है।

SP Full Form In Police In Hindi में क्या होता है?

SP full form In Police “Superintendent of Police” होती है, SP को हिंदी में “पुलिस अधीक्षक” भी कहते है. (SP) भारतीय पुलिस सेवा में बड़ा  अधिकारी होता है. जो शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने कि जिम्मेदारी होती है।

पुलिस अधीक्षक भारत में एक जिले के पुलिस बल का मुखिया होता है, और जो एक जिले के पुलिस बल का नेतृत्व करता है. (SP) पुलिस विभाग का एक बहुत बड़ा पद होता है।

Superintendent of Police (SP) कि वर्दी कि पेहचान कंधे पर लगी Ashoka Emblem अशोक प्रतीक और एक सितारा लगा होने पर पहचान कर सकते हो. SP रैंक वाले IPS अधिकारी स्टार / अशोक प्रतीक के नीचे IPS लोगो पहनते हैं और SP-रैंक वाले राज्य पुलिस सेवा अधिकारी स्टार / अशोक प्रतीक के नीचे राज्य पुलिस लोगो पहनते हैं।

भारत में, बड़े या महानगरीय शहरों में एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) या छोटे शहरों में पुलिस अधीक्षक (SP) एक जिले के पुलिस बल के प्रमुख होते हैं. उन जिलों के मामले में जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जिले का प्रमुख होता है, पुलिस अधीक्षक (SP) किसी जिले के शहरी या ग्रामीण क्षेत्र का प्रमुख होता है।

पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी एक रैंक रखते हैं जो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में द्वितीय कमान (2IC) के डिप्टी कमांडेंट और भारतीय सेना में प्रमुख और लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक के बराबर है।

SP Full Form In Police Department में क्या होता है?

The SP full form In Police Is “Superintendent of Police” होता हैै और हिन्दी में SP ka full form “पुलिस अधीक्षक” होता है, और अधीक्षक पुलिस department में किसी भी जिले की पुलिस force का मुखिया होता है।

भारत देश में हर ज़िलें में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक SP को तैनात किया जाता है. जैसा की हमने ऊपर भी बताया है यह एक बहुत strong पद होता है, पूरे ज़िलें में शांति व्यवस्था बनाये रखने की ज़िम्मेदारी उस ज़िलें के SP पर होती है। 

SP इस कार्य को ज़िलें में मौजूद पूरे पुलिस Department की मदद से करता है. police और army देश के रक्षक होतें हैं, ये 24 घंटे देश के सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं. 

District मे होने वाले किसी भी क्राइम के लिए उस District का SP ही जवाब देह होता है. ऐसे में आइये जान लेते है कि किसी District के SP का क्या काम होता है तथा उसे किस तरह की ज़िम्मेदारी उठानी पड़ती है।

SP- रैंक वाले राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी राज्य पुलिस (जैसे हरियाणा पुलिस, पंजाब पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस आदि) के लोगो को स्टार / अशोक प्रतीक के नीचे पहनते हैं। तो, एसपी (पुलिस अधीक्षक) भारतीय पुलिस सेवा या राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं।

What are the Responsibility of SP Officer In Police Department?

  • SP control of all criminal incidents in the district.
  • जिले में सभी आधिकारिक कार्यों का Supervision
  • सभी सरकारी वाहनो (Police vehicle) के रखरखाव का Supervision
  • Arrange for the safety of any minister or VIP on arrival in the district.
  • SP का काम अन्य सरकार के सभी जिला प्रमुखों के साथ समन्वय बिठाना है।
  • Grant of all types of leave to army personnel, sub-inspector as well as constable followers for ministerial staff.
  • पुलिस headquarters के संबंध में किए गए सभी प्रस्तावों का Supervision सभी सरकारों के निर्माण / मरम्मत।( जिले के इमारतों में)

How to become SP – एसपी कैसे बन सकते है?

दोस्तों बहुत लोग का सपना होता है कि वे SP बनने लेकिन उन्हें पता नही होता है कि वो एक SP के पद को कैसे हासिल कर सकते हैं. इसीलिए आज में आपको बताने वाले हैं कि आप SP कैसे बन सकते हैं।

सबसे पहले यहाँ पर हम आपको बताना चाहेंगे की SP इतना भी आसान नहीं यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी से भरा पद होता है तो इसके लिए चुनव बहुत सोच समझ के किया जाता है।

यहाँ पर आपको बता दे कि आप SP का पद सीधे ही नहीं हासिल कर सकते हैं. SP पद बड़ा होने के साथ साथ चुनौतियों से भरा पद होता है। 

SP का पद इतना बड़ा होता है कि आप इस पद पर सिर्फ़ Promote होकर ही पहुँच सकतें हैं‌।

SP बनने के लिए दो तरह के Exam होते है?

UPSC Exam के द्वारा

  • UPSC CSAT को अच्छे प्रतिशत और रैंक के साथ उत्तीर्ण करें और अन्य सभी ग्रुप A पदों में से I.P.S (भारतीय पुलिस सेवा) चुनें। 
  • UPSC पास करना बहुत कठिन होता है। UPSC CSAT भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. प्रशिक्षण समाप्त करने के बाद आपकी शुरुआती रैंक DSP और ACP होगी. आप अन्य प्रविष्टियों की तुलना में जल्द ही SP बन जाएंगे.
  • इसके लिए या तो आप UPSC द्वारा संचालित IPS का Exam पास कर के police Department में कोई बड़ा पद हासिल कर सकते हैं. इसके बाद लगभग 5-6 सालों में Promote होकर SP के पद को हासिल कर सकते हैं।

PCS Exam के द्वारा

  • वहीं दूसरी तरफ़ आप प्रत्येक राज्य के PCS द्वारा संचालित Exam को पास करके SDM आदि पदों को हासिल कर सकते हैं. 
  • इसके बाद यहाँ से भी Promote होकर आप SP के पद को हासिल कर सकते हैं. हालाँकि इसके द्वारा SP का पद हासिल करने में आपको 10-12 साल या फिर उससे ज़्यादा का भी वक्त लग सकता है. यहाँ पर आपको बताना चाहते है कि SP के पद पर आप तभी Promote होंगे जब अन्य पदों पर काम करते हुए आपका प्रदर्शन बहुत अच्छा होगा।

Eligibility Criteria To Becoming SP In Police Department?

हमारे देश मे ऐसे कई सारे युवा है, जो इस पद को प्राप्त करके देश की सेवा में अपना हाथ बंटाना चाहते है एवं समाज मे गौरव प्रदान करना चाहते है। इस पद के लिए व्यक्ति विशेष रूप से कुछ दक्षताओ का होना आवश्यक है, जो इस पद को प्राप्त करने के लिए जरूरी है।

Candidate को किसी भी अच्छी मान्यता प्राप्त University से Graduation पूरी होना आवश्यक होती है। इसके लिए Graduation के विषय candidate की रुचि अनुसार हो सकते है।

Age Limit To Become SP In Police Department

  • SP बनने के लिए candidate की आयु 21 से 30 साल की होनी चाहिए.
  • हालांकि इसमें OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छुट दी जाती है.
  • SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छुट दी जाती है.

SP Banane Ke Liye Chest कितनी होनी चाहिए है?

  • देश तथा संविधान के नियमों की रक्षा करने के लिए देश मे जो भी सुरक्षा प्रदान करने वाले लोग होते है, उनका स्वास्थ्य तथा मस्तिष्क मजबूत होना जरूरी होता है। 
  • SP के लिए भी कुछ शारिरिक योग्यताओ के दायरे होते है, जिनसे कैंडिडेट को गुजरना पड़ता है एवं उनको पूरा करना पड़ता है।

SP बनने के लिए Height कितनी होनी चाहिए है?

  • Male – 165 Cm for General/OBC, 160 Cm for SC/ST
  • Female – 150 Cm for General/OBC, 145 Cm for SC/ST-
  • Chest – Male न्यूनतम 84 से 89 सेमी तक, Female न्यूनतम 79 से 84 सेमी तक
  • Eye Sight – आंखों की दृष्टि निकटतम 6/6 या 6/9 दूरदर्शी दृष्टि होनी चाहिए।

How Many Times Try To Become An SP?

  • 4 times try for General
  • 7 times try for OBC
  • No limits for SC/ST

What Is The Examination Pattern To Become SP Officer?

SP के पद के लिए ( Union Public Service Commission) UPSC Application जारी करता है। जिसको पूरा करने के बाद कैंडिडेट को 2 परीक्षाओ से गुजरना पड़ता है। उसके बाद इंटरव्यू होता है।

  • Preliminary Exam = This is the first stage to become an SP, in this exam, 150 marks have been set under General Study, subject of is of 300 marks.
  • Mains Examination = The candidate who has passed the preliminary examination, the main examination. An opportunity is offered to include in this examination, under the compulsory subject, Indian Language 300 marks, Essay 200 marks, General study 300 marks, for optional subject marks is prescribed in two digits.
  • Interview = After passing the Main Exam, the student is allowed to participate in the interview, Organizing is done by the commission, interviews have to be given before the committee set by the commission the IQ test level of the candidates is checked, if you pass it, you are appointed to the post of SP.

SP कि Salary And Other Facilities In India

दोस्तों अब आती है कि SP कि कितनी salary होती है SP की सैलरी और अन्य सुविधाएं एक SP को बहुत सी सुविधाएं दी जाती है।

SP gets a salary with Grade Pay 7600 in the pay band 37,000-67,000. SP also gets other benefits along with salary. The benefits given to SP include the following benefits such as

वेतन के अलावा भी SP को अन्य सुविधाएं भी दी जाती है, जो उनके जीवन को सरल तथा आरामदायक बनाने में सहायक होती है।

  • SP को car driver के साथ एक आधिकारिक वाहन मिलता हैै।
  • SP का electricity बिल को सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है। 
  • SP को आधिकारिक यात्रा के दौरान उच्च श्रेणी में आवास भी मिलता है।
  • SP को सुरक्षा guard और घरेलू नौकर जैसे रसोइया और माली भी मिलता है‌।
  • SP को एक telephone connection भी मिलता है जिसका बिल सरकार द्वारा दिया जाता है।
  • SP को बिना किसी कीमत पर या मामूली किराए पर स्वयं और कर्मचारियों के लिए निवास मिलता है।

FAQS For SP Full Form In Police

  1. Who is big SP or DSP?

    SP is a senior officer than DSP. SP stands for Superintendent of police and DSP stands for Deputy superintendent of police. SP is senior post then DSP.

  2. What is the full form of DSP and SP?

    The DSP Full Form is Deputy Superintendent of Police, and SP Full Form is Superintendent of Police. 

  3. Who is big ACP or SP?

    SP is higher than ACP. ACP is besically a DSP/ASP ranked Officer who is junior to SP or DCP.

  4. Who is senior DIG or SP?

    DIG stands for Deputy Inspector General. It is a one- star rank in the Indian Police Service. This is a senior rank than Senior Superintendent of Police (SSP) or Deputy Commissioner of Police (DCP). An officer holding this position works under the Inspector General of Police (IG) or Joint Commissioner of Police.

  5. Is IPS and SP same?

    SP-ranked IPS officers wear the IPS logo below the star/Ashoka emblem and SP-ranked state police service officers wear the state police logo below the star/Ashoka emblem.

  6. Who is more powerful SP or DM?

    SP is usually the highest police officer of a City/District (Exceptions for Larger cities and Metros, where you have a Senior SP SSP or CP). DM is the Most important government official of a District.

दोस्तों आप इस video के जरिए भी SP Ka Full Form जान सकते हैं। 

Conclusion For SP Full Form In Police

आज हमने आपको SP Full Form In Police के बारे में कितनी सारी जानकारी बताई है जैसे की What is the full form of SP,  SP कि क्या Responsibilities होती हैं? या फिर आप SP केसे बन सकते हैं और आपको  SP बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए होती हैं और ऐसे ही हमने कई सारी बातें बताई है। 

आशा करता हूँ आपके सारे सवाल solved हो गय हों गए होंगे, आप लोगो को ये article कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles

DSP Full Form In Police

DCP Full Form In Police

MSP Full Form In Police

RSI Full Form In Police

ACP Full Form In Police 

Leave a Comment