DCP Full Form In Police में क्या होता है? | Full Form Of DCP In Hindi

नमस्कार दोस्तों क्या आप लोग DCP full form in police और Eligibility, Physical Requirement और Salary Details इस पोस्ट में आपको पुरी detailed जानकारी देंगे।

आप लोगों की जान पहचान में कोई तो DCP बनना चाहता होगा। या फिर कोई DCP बनने से related कुछ सवाल तो हर किसी के भी दिमाग़ में तो आ रहें होंगे आज मैं आपके सारे सवाल हल कर देने वाला हूं तो आप आराम सेे आगे पर सकते हैं।

हमारे देश में police की कई सारी post होती है, उसमें से एक post DCP की भी होती है। हमारे देश की police हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है। जब भी जरूरत पड़ती है तभी तेनात हो जाते है।

DCP Full Form In Police में क्या होता है? | Full Form Of DCP In Hindi
DCP Full Form In Police में क्या होता है? | Full Form Of DCP In Hindi

What is the Full Form of DCP?

The Full Form Of DCP is Deputy commissioner of police is the head of the police department of a district.A DCP is a police, administrative official or income tax officer in different countries.

The Deputy Commissioner of Police (DCP) or district magistrate is the executive head of an administrative sub-unit of a state, known as district.

The DCP are entrusted with overall responsibility for maintaining the law and order, implementation of government schemes and is also authorized to hear revenue cases pertaining to the district.

DCP Full Form In Police क्या होता है?

The DCP Full Form In Police is Deputy commissioner of police होता है।

DCP Officer In urban areas that have a police commissioner system (such as in the case of Delhi Police, Mumbai Police or Hyderabad Police), the head of district police is called the Deputy Commissioner of Police (DCP), and he or she holds the rank of an SP. 

The Designation of DCP is exclusively applicable in urban cities having a Police Commissioner as the Chief of the City Police. In such Cities, the area is divided into a suitable number of Regions, Zones and Divisions.

DCP Full Form In Hindi में क्या होता है?

डीसीपी का फुल फॉर्म “डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस” होता है | इसे हिंदी भाषा में “सहायक पुलिस उपायुक्त” कहा जाता है।दोस्तों इस पद को प्राप्त करने वाले व्यक्ति को दी जाने वाली पुलिस वर्दी पर अशोक स्तम्भ और 3 स्टार लगे हुए होते है | वर्दी पर लगे इन स्टारों से ही डीसीपी की पहचान की जाती है।

दोस्तों कई स्थानों पर एसएसपी को डीसीपी कहा जाता है तो कई जगहों पर एसपी को डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस कहा जाता है। लेकिन इन स्थानों पर एसीपी कहे जाने वाले पुलिस वालों की वर्दी पर स्तम्भ के साथ केवल एक ही स्टार लगा होता है।

Benefits Of DCP Job || DCP बनने के फायदे?

दोस्तों किसी भी चीज को हासिल करने के पीछे कुछ तो फायदे होते हैं क्योंकि हमको पता है की बिना फायदे का कोई व्यक्ति मेहनत नहीं करता है| 

यह job करने के बाद बहुत सारे फायदे मिलती है जिसके कारण बहुत सी लोग DCP JOB करने के लिए पसन्द करते हैं| तो चलिए जानते हैं DCP job करने के कुछ फायदे! 

  • DCP किसी भी stream से आप पढाई की हो फिर भी DCP job कर सकते हो।
  • DCP job करने के लिए ऐसा कोई भी बहुत बड़ा degree की जरुरत नहीं होती है।
  • यह एक उच्च job है जिसके कारण इसे करने के बाद समाज में उसे काफी हद तक सम्मान दी जाती है।
  • DCP officer को बहुत ही अच्छी खासी वेतन दी जाती है।

How to become an DCP officer? || DCP कैसे बनें? 

दोस्तों यहां पर आपको जरूर पता होना चाहिए की यह  DCP पदवी को direct हासिल नहीं कर सकते हो, यानी की Promotions के जरिए ही कोई व्यक्ति DCP बन पाता है।

DCP बनने से पहले आपको IPS officer या DSP officer बनना होगा और इन पदवी में आगर आपका performance (काम) अच्छा रहता है तो आपको Promotions करके DCP पद दिया जाता है।

To become DCP, candidate must be join police department as an Assistant Superintendent Police (ASP) by qualifying the Civil Service Exam. 

DCP बनने के लिए Qualification?

यहां पर बता दिया गया है की DCP पदवी पर direct नहीं जा सकते हो तो ऐसे में आपको IPS या DSP बनने के लिए क्या क्या qualification की आवश्यक होती है उसके बारे में जानने वाले हैं।

यह पदवी के लिए आपको ऐसा कोई भी बहुत बड़ा degree की जरुरत नहीं होता है| यह पदवी पर job करने के लिए आपको किसी भी stream से 12th pass होना चाहिए उसके साथ साथ Graduation complete होनी चाहिए।

यह पदवी को करने के लिए कोई separated stream की आवश्यक नहीं होता है जिसके कारण हर कोई व्यक्ति यह पदवी के लिए आवेदन कर सकता है।

DCP बनने के Age Limit कितना होनी चाहिए? 

दोस्तों इन पदवी को करने के लिए अलग अलग category का आयु सीमा अलग अलग होता है| 

  • General category के लोगों का age 21 से 30 साल होनी चाहिए|
  • OBC category के लोगों का age 21 से 33 साल होनी चाहिए|
  • ST/SC लोगों का age 21 से 35 साल होनी चाहिए| 

DCP बनने के Hight कितनी होनी चाहिए? 

दोस्तों यह एक police job है जिसके कारण यहां पर hight बहुत ही ज्यादा depend करती है| आगर आपका hight छोटा है तो आप इन job के लिए कभी भी selection नहीं हो पाओगे|

आगर आप एक लडका है तो ऐसे में आपका hight कम से कम 165 Centimeters होनी चाहिए| आगर आप एक लड़की हो तो ऐसे में आपका hight कम से कम 155 Centimeters होनी चाहिए| 

DCP Exam कैसे होती है? 

दोस्तों इन job को करने के लिए आपको कौन कौन सा exam देना होगा इसके बारे में जानना काफी जरुरी है।इन job को करने के लिए मुख्यतः 3 exams को qualify करना होता है ओर वो है :- 

  • Pre Exam 
  • Mains Exam 
  • Interview 

1. Pre exam

Pre exam में General Knowledge (GK) के सवाल पूछे जाते है. इसमे आपसे कुल मिलाकर 105 मार्क से सवाल पूछे जाते है। Optional Subject में 300 मार्क मिलते है जो आपने Subject Select किया है।

2. Mains Exam

मुक्य परीक्षा में 9 पेपर होते है और इन 3 लेवल सबसे कटिन स्टेज है. इसमे जो Compulsory Subject है जो Indian language में होते है उनसे 300 पॉइंट मिलते है.

English से 300 पॉइंट, ऐसे ऐसे 200 मार्क, General Study 300 मार्क तो यहाँ है Mains Exam. अब इसको पास करने के बाद आता है Interview.

3. Interview Exam

इसमे आपको IQ Level Check किया जाता है. साथ ही साथ कुछ कटिन सवाल पुचते है. जैसे की आपको एक Situation देते है और आपको उसमे बताना होता है की आप किस तरह इसको हंडल कर पाएंगे.

Interview Exam में बिलकुल भी अपना Confidence नहीं खोना है. साथ ही साथ फुल Positive Confidence के साथ उनके सवालों के जवाब देने है.

जब आप Interview Exam में पास होते है तो वो आपको Training के लिए भेजते है.

DCP Officer की Salary कितनी होती है?

दोस्तों चाहे कोई भी व्यक्ति किसी भी job को करने से पहले ये जरूर जानना चाहता है की उस job को करने पर average कितना सैलेरि मिलने वाला है।

DCP को एक उच्च पदवी मानी जाती है और इसमें बहुत ही अच्छा खासा salary मिलती है। दोस्तों किसी भी DCP officer का salary अलग अलग state में कुछ उच्च नीच हो सकता है| 

एक DCP officer को हर महीने लगभग 15,600 से लेकर 39,000 रुपया तक का salary मिलती है। और वेतन के रूप में हर महीने 7,600 रुपए मिलते हैं। 

How to prepare for DCP Exam Pro tips?

  • General knowledge (GK) questions read.
  • Current affairs also read.
  • Read daily news paper.
  • Previous year question papers solved.
  • Quiz solved.
  • Create speaking partice do any stage speaking habits.
  • Confidence boost.
  • Exercise and yoga your health will be fine running, jumping and swimming.

FAQS For DCP Full Form In Police

  1. Who is higher SP or DCP? 

    The Superintendent of Police is a higher post. SP is equivalent to Deputy Commissioner of Police (DCP) of Police in the commissionerate system.

  2. Police ne ki full form batao kaise ips dcp

    IPS Ka Full Form Indian Police Service होता है, और DCP Ka Full Form Deputy commissioner of Police होता है।

  3. Who is DCP officer?

    In Police Department, the officer who has 3 stars on his uniform is known as DCP “Assistant Deputy Commissioner of Police” in non urban areas. 

    Those who are recruited through UPSC are given the post of DCP after promotion. The officer acquiring this position is entrusted with the responsibility of many fields.

  4. DCP full form which is used in emergency situation in oil and gas refinery

    The DCP Full Form which is used in emergency situation in oil and gas refinery is “disaster contingency plan” होता है।

आप इस video के जरिए भी DCP Ka Full Form जान सकते हैं।

Conclusion For DCP Full Form In Police

आज के समय में काफी सारे लोगों को DCP कैसे बनें उसके बारे में जानना चाहते हैं लेकिन काफी सारे लोगों को यह DCP full form in police के बारे में कोई knowledge नहीं है| 

दोस्तों यहां पर DCP full form name के बारे में जानकारी दिया गया है और उसके साथ साथ इससे ओर भी बहुत सारे बेसिक जानकारी दिया गया है, जिसे हर एक व्यक्ति को पता होना चाहिए| 

आगर आपको लगता है की what is DCP full form in Hindi के बारे में अपने दोस्तों को पता चलना चाहिए तो आप यह article को जरूर अपने दोस्तों के साथ share करें| 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की यहां पर दिए गए जानकारी आपको काफी पसन्द आया होगा और आपको बिलकुल अच्छे से पता चल चुका होगा की आखिर यह DCP full form और DCP full meaning क्या है, आगर आपके अन्दर DCP से जुड़े ऐसा कोई भी जानकारी अधुरा रह गई है तो आप यहां पर comment कर सकते हो।

Related Posts

MSP Full Form In Police Department

DSP Full Form In Police Department

RSI Full Form In Police Department

Leave a Comment