EID Full Form In Aadhaar Card में क्या होता है?

दोस्तों आज के इस Post में हम आपको बताएंगे EID Full Form In Aadhaar Card में क्या होता है, और इसके साथ-साथ हम आपको हिंदी में भी इसका पूरा नाम बताएंगे।

अगर आप EID Ka Full Form ढूंढ रहे हैं तो आप हमारे आज के इस post को पूरा पढ़ें क्योंकि इसके बारे में आपको सारी जानकारी यहीं मिल जाएगी।

दोस्तों किसी भी Aadhaar card में एक EID 28 अंकों का एक जोड़ होता है, जो कि acknowledgment slip के 14 अंकों और Enrollment के 14 अंकों के जोड़ से मिलकर बनता है।

EID Full Form In Aadhaar Card में क्या होता है?
EID Full Form In Aadhaar Card में क्या होता है?

What Is EID Full Form In Aadhaar Card क्या होता है?

The EID Full Form In Aadhaar card is ENROLMENT ID होती है। The enrolment ID is issued at the time of submission of an Aadhaar letter, or Aadhaar application. 

The government is expanding the scope of linking Aadhaar cards with important services such as mobile numbers, bank accounts, and savings schemes, etc. 

What Is EID Full Form In Aadhaar Card In Hindi में क्या होता है?

Aadhaar Card में EID का फुल फॉर्म हिंदी में “एनरोलमेंट आईडी” होता है। आधार नामांकन आईडी आधार पत्र, या आधार आवेदन जमा करने के समय जारी किया जाता है।

Government Aadhaar Card को बैंक खातों, मोबाइल फोन, बचत योजनाओं आदि जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं से जोड़ने के दायरे का विस्तार कर रही है।

What Is EID In Aadhaar Card?

दोस्तों अक्सर ऐसा होता है कि हमारा aadhaar card गलती से कहीं गुम हो जाता है और हम इसे जल्द से जल्द दोबारा पाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए कई तरीके मौजूद हैं जिसमें आधार Enrollment Number (EID) भी है। 

Enrollment Number (EID) उस वक्त अहम होता है जब aadhaar card धारक को अपने आधार कार्ड का नंबर याद नहीं होता। 

उस वक्त हम आसानी से हम अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। EID 28 अंकों का एक जोड़ है जो कि एक्नॉलेजमेंट स्लिप के 14 अंकों और इनरॉलमेंट के 14 अंकों के जोड़ से मिलकर बनता है।

जदातर लोगों को यह लगता है कि aadhaar card बन जाने के बाद acknowledgment slip किसी काम की नहीं होती। हम लोग स्लिप को कहीं भी फेंक देते हैं।

लेकिन सच तो यह है कि इस slip में मौजूद एक्नॉलेजमेंट नंबर और इनरॉलमेंट नंबर हमारे लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होता हैं, क्योंकि ये स्लिप उस वक्त बेहद काम की साबित होती है। जब कभी भी हमें अपने 14 digit वाला aadhaar number याद नहीं रहता।

इसके अलावा EID आधार स्टेट्स को चेक करने और आधार डाउनलोड करने के काम भी आता है। इसके जरिए आप यूआईडीएआई (UIDAI) वेबसाइट से फिर से आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

How To Find My EID Number On The Aadhaar Card?

There are few steps that you can follow to retrieve your lost Aadhaar EID number:

  • Step 1: Visit the official website https://uidai.gov.in.
  • Step 2: On the home page, click on the My Aadhaar option.
  • Step 3: The given options select Retrieve Lost or Forgotten EID.
  • Step 4: You redirect to the new page you will see these options: 
  • Retrieve Aadhaar Number (UID)
  • Retrieve Aadhaar Enrolment Number (EID) Select Retrieve Aadhaar Enrolment Number (EID) option.
  • Step 5: Now, fill in all the required details asked such as name, mobile number, and email ID.
  • Step 6: Enter the captcha for reboot verification.
  • Step 7: The OTP will be sent to your registered mobile number.
  • Step 8: Enter your 6 digit OTP or 8 digit TOTP received on your mobile.
  • Step 9: At last, click on Login.Your Aadhaar number or Enrolment ID will be sent to your registered mobile number. Once you receive your Aadhaar number or Enrolment ID you can easily download the electronic copy of your Aadhaar or order a reprint of your Aadhaar.

FAQS For Eid Full Form In Aadhaar Card क्या होता है?

I lost my aadhaar card and I don’t have an aadhaar and mobile number so what can I do?

In case you have lost your aadhaar card and mobile number so you can find your EID Number and Visit the official website https://uidai.gov.in. 

The second option for you you can go to your nearest Aadhaar update center for the updation of your mobile number. In this case, you cannot update your mobile number through post or online.

Can we download an Aadhar card without a mobile number and OTP?

No, You cannot download your Aadhaar card if your mobile number is not registered with UIDAI. 

Aadhaar Card हम केसै download कर सकते हैं?

उदाहरण के तौर पर अगर आपको Aadhaar Card download करना है तो आपको आधार की वेबसाइट इस इंटरफेस लिंक https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar पर जाकर 14 अंकों का इनरॉलमेंट नंबर और 14 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर दर्ज करना पड़ेगा। 

इसके बाद आपको नाम और एरिया पिन कोर्ड भी भरना होगा। इन जानकारियों को भरने के बाद आप अपना आधार डाउनलोड कर सकेंगे।

दोस्तों आप इस Video के जरिए भी EID Ka Full Form जान सकते हैं।

Conclusion For EID Full Form In Aadhaar Card में क्या होता?

दोस्तों यह है हमारा आज का article जिसमें हमने आपको बताया EID Full Form In Aadhaar Card में क्या होता? क्या होता है और इसके साथ-साथ हमने आपको इसका हिंदी में भी अर्थ बताया।

इसके अलावा इससे जुड़ी हुई अन्य दूसरी महत्वपूर्ण बातें भी हमने आपके साथ share की जो कि आपके लिए काफी लाभदायक रही होंगी।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई है सारी जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ भी share करें।

Related Full Form

NACH Full Form In Hindi

APBS Full Form In Hindi

Leave a Comment