EWS Full Form In Hindi में क्या होता है? – EWS Kya Hota Hai?

दोस्तों आपने बहुत बार EWS Full Form in Hindi के बारे में सुना ही होगा लेकिन EWS योजना के बारे में जानते हैं नहीं तो मैं आपको पुरी जानकारी हिंदी में दुंगा। 

दोस्तों आज हम EWS का full form क्या होता है Hindi में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसके अलावा में Economically weaker section जुडी पूरी information देने वाले हैं।

EWS Full Form In Hindi में क्या होता है? - EWS Kya Hota Hai?
EWS Full Form In Hindi में क्या होता है? – EWS Kya Hota Hai?

EWS Full Form In Hindi में क्या होता है?

EWS meaning in Hindi आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग Economically Weaker Sections होता है।

यह सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजना है जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को भी 10% आरक्षण दिया जाए गा, केंद्र और राज्य की नौकरियों में इस योजना से गरीबों को बहुत राहत मिल जाएगी। 

What is the full form of EWS In Hindi?

EWS Certificate Full Form is Economically Weaker Sections होता है, और इसे हिंदी में (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) कहते है।

EWS is a new scheme started by the government, under which 10% reservation will be given to economically weaker general category also, this scheme will give great relief to the poor in central and state jobs.

EWS Full Form Meaning In Hindi

EWS का मतलब इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) होता है।हिंदी भाषा में इसका अर्थ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग होता है। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र लगभग इनकम सर्टिफिकेट की भांति ही होता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को प्रदर्शित करता है।

What is EWS Certificate In Hindi?

मोदी सरकार ने हाल ही में एक announcement की थी जिसके तहत समान्य श्रेणी (General Category) में आने वाले कमजोर वर्ग को भी आरक्षण का लाभ उठाने मोका मिले गा केंद्र और राज्य सरकार बहुत सारी नौकरीयां निकालती रहती हैं जिसमें कई सारी आपको रूप से आरक्षण का लाभ उठाने का मौका भी मिलेगा 

अगर आप भी EWS श्रेणी में आते हैं तो आप भी अपना EWS certificate बनवा सकते हैैं जिससे आपको केंद्र की नौकरियों में और राज्य की नौकरियों में 10% का कोटा यानी आरक्षण का लाभ उठा सकते हैैं

EWS Meaning In Hindi में क्या होता है?

EWS meaning in Hindi आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग Economically Weaker Sections होता है।

EWS श्रेणी में कौन कौन आते है?

इस श्रेणी में केवल वो लोग आते हैं जो SC, ST और OBC आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे यानी समान्य श्रेणी मतलब (General Category) वाले लोग जो आर्थिक तौर पर कमजोर है।

EWS श्रेणी में आने के लिए आपकी आय कितनी होनी चाहिए?

EWS श्रेणी में वो लोग आते हैं जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख है या उस से कम है यह राशि आपके पुरे परिवार की वार्षिक आय होनी चाहिए जिसे आप खेती, व्यापार, नौकरी आदि जिस भी साधन से आप पैसे कमा रहे हों 

परिवार में किस किस की आय को जोडा जाए गा

जैसा की बोला गया है की कुल वार्षिक आय 8 लाख है या उस से कम है यह राशि आपके पुरे परिवार की वार्षिक आय होनी चाहिए जबही आप आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं।

1. आपकी खुद की आय 

2. आपके माता-पिता की आय 

3. आपके भाई – बहन की आई की आये जो 18 वर्ष से कम हो 

4. आपके पति या पत्नी की आय 

5. आपके बच्चे की आय जो 18 वर्ष से कम हो

ये लोग EWS श्रेणी में नहीं आते और आरक्षण का लाभ नहीं उठा सकते जिनके पास 

1. जिनके पास 5 एकड़ जमीन है या उससे ज्यादा हो 

2. जहां आप रह रहे हैं वो जमीन 1000 वर्ग फुट यह उस से ज्यादा हो

3. अगर आप अधिसूचित नगरपालिकाओं में रहते हैं और आपकी आवासीय जगह 100 वर्ग गज या उस से ज्यादा है।

4. आपके पास आपके घर के आलावा 200 वर्ग फीट का प्लाट हो जो अधिसूचित नगरपालिकाओं में आता हो। 

How to apply for EWS Certificate?

EWS certificate बनाने के कई सारे तरीके होते हैं जैसे Online and Offline इन‌ दोनों तरीकों के बारे मैं जानकारी देने वाले हैं। 

How to apply for EWS Certificate online?

Online EWS certificate बनाने के लिए har state में सुख सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है। यशेमे ये बात आती है की ( How to make EWS certificate online). भारत में कुछ ही state हैं जो Online EWS certificate बनते है जैसे कि Andhra Pradesh, Bihar. दोस्तों पहले आप पता कर lijiye आपके state में online कोई portal हैं या नहीं, उसके बाद आप online apply कर सकते हैं। 

How to apply for EWS Certificate offline?

दोस्तों आज भी‌ आधे से ज्यादा लोग offline EWS certificate बनाना पसंद करते हैं जैसे कि गांव, जीला, कस्बा या जहां online EWS certificate बनाने सुविधा नहीं हो हैं।

EWS सर्टिफिकेट कैसे बनवाने के लिए आप अपने गांव नगर के तहसील में बनवा सकते हैं। 

1. जिला मजिस्ट्रेट 

2. अपर जिला मजिस्ट्रेट 

3. कलेक्टर 

4. अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर से। 

5. तहसीलदार से। 

6. उप – विभागीय अधिकारी से 

7. वह क्षेत्र जहां उम्मीदवार या उसका परिवार सामान्य रूप से रहता है वहां के उप – विभागीय अधिकारी से। 

EWS Certificate के लिए जरूरी दस्तावेज?

  • आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • पैन कार्ड 
  • बी.पी.ल कार्ड अगर है तो
  • बैंक स्टेटमेंट भी मांग सकते हैं

EWS Certificate Form Download Here

EWS Certificate बनवाने के लिए आपको EWS Certificate Form की जरुरत पड़ती है। वैसे तो EWS Certificate फॉर्म तो दुकान से भी खरीदा जा सकता है और साथ ही साथ Office से निशुल्क फॉर्म ले सकते है| लेकिन हम आपको यहाँ पर Download EWS From Here 

EWS Certificate Form Download Here
EWS Certificate Form Download Here

FAQS For EWS Full Form In Hindi में क्या होता है?

  1. What Is EWS Certificate Full Form?

    The EWS Certificate Full Form is Economically Weaker Sections होता है, और इसे हिंदी में (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) कहते है।

  2. What is the processing time for EWS certificate?

    The processing time to take EWS certificate varies it’s depends state to state. Generally, it takes the processing time of maximum 21 to 25 days from the date of submission of application. अगर आप exact time जानना चाहते हैं ‌तो, you are very must visit the concerned issuing authority of your state.

  3. How to get EWS certificate?

    आपने EWS certificate बनवाने के लिए ढाल दिया है तो आप Tehsildar office ले सकते हैं or at the designated issuing authority or at the nearest CSC center.

  4. How can I renew EWS Certificate?

    अगर आपको EWS certificate renew करवाना है तो आप Tehsil. आपको आपके जरूरी documents along with Rs. 2 court fee stamp, and Rs. 10 non – judicial declaration paper.

आप इस video के जरिए भी EWS Ka Full Form जान सकते हैं।

Conclusion For EWS Full Form in Hindi

Hey friends all information about EWS Full Form in Hindi has been shared on this article. I hope my all friends you are clear all about EWS Full Form in Hindi.

I hope everyone can easily get information about this EWS Full Form in Hindi You are like my article please share this article. I am any things forget in this article please tell me in comment section.

Related Articles

BDO Full Form In Government

All BMC Full Form In Hindi

Leave a Comment