What Is The Full Form Of RTO? – RTO Full Form In Hindi – RTO Meaning In Hindi

दोस्तों आज के इस Post में आपको full form of rto in hindi और RTO Full Form In Hindi और RTO Meaning In Hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं आम जिन्दगी मे हम हमेशा कई बार ये शब्द सुनते हैं। शायद बोलते भी हैं पर बहुत से लोग हैं।

दोस्तों आप सभी लोग देखे होगें की कोई भी गाडी के पीछे एक number plate होता है और उसके उपर एक unique identity code होता है जिसे यह RTO office के द्वारा दिए जाते है।

भारत देश में लाखों प्रकार के full form का प्रयोग होता हैं इसके बारे मे आप जानते ही हैं वे RTO भी उसमे से ही एक हैं हर व्यक्ति को full form of rto in hindi क्या हैं इसका पता होना बहुत जरुरी हैं क्युँकि भविष्य मे कई बार इस श्ब्द का उपयोग होता हैं।

What Is The Full Form Of RTO? - RTO Full Form In Hindi - RTO Meaning In Hindi
What Is The Full Form Of RTO? – RTO Full Form In Hindi – RTO Meaning In Hindi

What Is The Full Form Of RTO In Hindi?

RTO का फुल फॉर्म Regional Transport Office होता है, और इसको हिंदी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कहते है।

RTO का कार्य Transport से जुडी हुई हर चीज़ का ध्यान रखना होता है. भारत के सभी जिलो में RTO के office पाए जाते है और इन सभी को अपना एक Code दिया जाता है।

अगर आपने किसी गाड़ी को जाते हुए देखते हो तो उसके पीछे आपको एक Special और Unique Number जो उसकी Number Plate पे लिखा हुआ देखे होगा है ये Number RTO द्वारा दिया जाता है।

अगर आप Numbers के सही Codes की जानकारी रखते हो तो आपको उस गाड़ी की काफी हद तक जानकारी प्राप्त हो जाती है. आपको गाड़ी Number से राज्य तथा जिले की भी जानकारी आसानी से मिल जाती है।

RTO Full Form In Hindi में क्या होता है?

RTO Full Form In Hindi “Regional Transport Office” (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) होता है और RTO को हिंदी में (Hindi meaning) “क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय” कहा जाता है आरटीआई का मुख्य कार्य वाहनों का पंजीकरण करना होता है यह भारत के प्रत्येक राज्य में स्थित है जोकि ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण सर्टिफिकेट जारी करता है |

RTO के ऑफिस हर राज्य के पत्येक जिले में होता है जिन व्यक्तियों के पास स्वयं का वाहन या गाड़ी होती है उन्हें RTO ऑफिस जाकर गाडी के कुछ डाक्यूमेंट्स बनवाने पड़ते है जिनमे Vehicle Registration, Driving Licence, Pollution Test और Insurance अहम होते है आइये आर.टी.ओ के बारे में कुछ अन्य जानकारी प्राप्त करते है |

RTO Meaning In Hindi में क्या होता है?

अगर हम किसी भी गाडी के पीछे लगा हुआ number plate को जांच करते हैं तो हमको बडी ही आसानी से उस particular गडी का मालिक (owner) कौन है और उस गाडी कौन सी जिले की है उसकेराज्यों बारे में पता लग जाती है।

दोस्तों यह RTO office में भारत का कोई भी वाहन उपभोक्ता अपने गाडियों का registration करवाता है और यह हर एक वाहन उपभोक्ता के लिए काफी जरुरी होता है।

आज के समय में तो अच्छे से पता है की काफी सारे लोग second hand गाडी खरिदते हैं ऐसे में मान के चलो यदि हम किसी भी गाडी को कुछ दिन चलाते हैं और बाद में उसे बेचते हैं तो उस गाडी का पेपर हमारे नाम से होता है।

उसे खरीदने वाले व्यक्ति के नाम पर transfer करना होता है और यह RTO office के द्वारा किया जाता है। दोस्तों RTO office में ना ही सिर्फ गाडियों का registration किया जाता है। 

इसके अलावा भी ओर कई सारे काम होता है जिससे यह RTO office के द्वारा किया जाता है, तो चलिए अब हम उसके बारे में जानने हैं| 

RTO के क्या क्या प्रमुख कार्य होते हैंं?

अगर कोई व्यक्ति नया वाहन खरीदता है तो उसे RTO Office जाकर वाहन के कुछ जरुरी कागजात बनवाने पड़ते हैं।

RTO के कार्यालय में न सिर्फ गाडियों का Registration होता है बल्कि गाडियो को चलाने वाले चालक का Driver’s Licences भी बनाया जाता है. RTO इसके साथ ही Road Tax की भी वसूली करता है. RTO के कार्यो मे गाडियों का Insurance और इनकी प्रदुषण की परीक्षण भी शामिल होता है।

  • Insurance (बीमा)
  • Pollution Test (प्रदूषण टेस्ट)
  • Driving Licence(ड्राइविंग लाइसेंस)
  • Vehicle Registration (वाहन पंजीकरण)

1. Insurance = RTO के द्वारा वाहनों का insurance भी प्रदान करना किया जाता है. अगर आप अपने वाहन का बीमा करवाना चाहते हैं, तो आपको आरटीओ कार्यालय जाना होगा. हालांकि इसके अलावा रोड टैक्स, गाड़ियों की फिटनेस आदि सभी काम भी RTO के अंतर्गत ही किये जाते हैं।

2. Pollution Test = RTO के द्वारागाड़ियों का Pollution Level Test किया जाता है. अगर कोई वाहन ज्यादा प्रदूषण कर रहा है तो RTO उसका लाइसेंस रद्द कर सकता है।

3. Driving Licence = RTO एक डेटाबेस को नियंत्रण करता है जिसमें वाहन और ड्राइवर से संबंधित जानकारी होती है. Driving Licence देना RTO का काम होता है. RTO कुछ Driving Test लेने के बाद वाहन धारक को Driving Licence प्रदान करता है।

4. Vehicle Registration =  Registration Number प्रत्येक वाहन मालिक के लिए अनिवार्य है क्योंकि बिना नंबर के वाहन चलाना कानूनी अपराध है. RTO Office में नए वाहनों के Registration कराये जाते हैं और गाड़ी को एक Number दिया जाता है।

राज्यों के अनुसार RTO Codes?

सभी राज्य में RTO officer होता है और हर एक RTO के लिए एक unique code होत है| 

जिस भी व्यक्ति को RTO के बारे में जानकारी है तो वो व्यक्ति किसी भी गाडी के पीछे लगा हुआ number plate को देख के पता लगा सकता है की आखिर वो गाडी कौन सी राज्य का है और कौन से जिले का है| 

किसी भी गाडी के पीछे number plate में जरूर देखा होगा की 2 alphabet लिखा होता है और वो दो alphabet राज्यों के हिसाब से होता है।

गाडी के number plate कुछ इस तरह से होता है “AA-00-A-0000”

राज्यों के अनुसार RTO Code List?

CODESTATE
ARArunachal Pradesh
CHChhattisgarh
HRHaryana
JHJharkhand
MPMadhya Pradesh
MLMeghalaya
ODOdisha
SKSikkim
UKUttarakhand
ANAndaman and Nicobar Islands
DDDaman and Diu
PYPondicherry
APAndhra Pradesh
BRBihar
DLDelhi
GJGujarat
ASAssam
JKJammu and Kashmir
GAGoa
KLKerala
HPHimachal Pradesh
MNManipur
KRKarnataka
NLNagaland
MHMaharashtra
RJRajasthan
MZMizoram
TRTripura
PBPunjab
WBWest Bengal
TNTamil Nadu
DNDadra and Nagar Haveli
UPUttar Pradesh
LDLakshadweep
CHChandigarh

How To Become RTO Officer In Hindi?

यहां पर अब हम जानने वाले हैं की आगर आप RTO officer में job करना चाहते हो तो ऐसे में कौन कौन सा post होता है? 

RTO officer में देखा जाए तो basically बहुत प्रकार का job होता है लेकिन सबसे ज्यादा तर 3 post निकलता है| 

  • Clerk post
  • Assistant engineer post
  • Judicial post

ये तीन post है जिसे आप RTO में कर सकते हो।

RTO Officer बनने के लिए योग्यता?

दोस्तों यह RTO officer बनने के लिए किसी भी प्रकार का बहुत बड़ा degree की जरुरत नहीं है, आगर आप सिर्फ 10th pass हो फिर भी यह job को कर सकते हो| 

आगर आप RTO में high post प्राप्त करना चाहते हो तो आपका योग्यता Recognised university से Graduation complete होना चाहिए| 

यह RTO post में पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं|

RTO Post के लिए Qualification?

RTO post में सबसे ज्यादा तर पॉलीटेकनिकल के मकैनिकल, ओन्ली इंजीनियरिंग या ऑटमोबाईल के छात्रों को लिया जाता है क्योंकि यह RTO Officer एक यातायात को नीयनत्रण करने वाला कार्यालय काम होता है।

RTO post में आवेदन करना चाहते हो तो ऐसे में आपका आयु सीमा 21 से लेकर 30 साल तक होना चाहिए।

OBC उम्मीदवारों के लिए 3 साल तक छूट होती है और ST/SC के लिए 5 साल तक होता है।

RTO Officer कैसे बने इन हिंदी? 

RTO में ऐसे काफी सारे post निकलते रहते हैं और वो सीधे राज्य सरकार के द्वारा post निकलते है।

RTO post के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान होता है और आगर आप थोड़ा बहुत भी automobile technical या फिर engineering के field हो तो आपको job में select होना थोड़ा आसान हो जाता है।

RTO post में आवेदन करने के बाद दो परीक्षा देनी होती है, एक लिखित परीक्षा और interview exam देना होता है 

जिसमें आपको qualify करना होता है और इसके साथ साथ physical test भी लिया जाता है।

लिखित परीक्षा में 200 marks का exam होता है और यह परीक्षा 2 घण्टे कि होती है।

RTO कि कितनी Salary होती है?

RTO में job करने के बाद आपको बहुत ही अच्छी खांसी  salary दि जाती है। 

दोस्तों कोई भी व्यक्ति हो कैसी भी job करने से पहले salary पता होना चाहिए क्योंकि हम सभी चाहते हैं की हमे जो भी salary मिलै और उससे हमारा घर परिवार का खर्चा आसानी से चल जाए।

दोस्तों RTO में job करने से 20,000 से लेकर 50,000 तक कि salary मिलती है।

RTO के Others Full Form क्या होते है?

दोस्तों यहां पर बता दुं की RTO का कोई एक फुल फार्म नहीं होता है बल्कि RTO के कई सारे full form होता है तो यहां पर कई सारे RTO long form दिया गया है जोकि अलग अलग category के हिसाब से उपयोग में लाया जाता है।

RTORound-trip Time Out
RTOReal-time Oscillograph
RTOResponsible Test Organization
RTORent-to-own
RTORefuse To Obey
RTORegional Transport Office
RTORecovery Time Objective
RTORegenerative Thermal Oxidizer
RTOReturn To One
RTORadio Telephone Operator
RTORetransmission Time Out
RTOReverse Take Over
RTOReal-Time Output
RTOReverse Takeover

FAQS For RTO Full Form In Hindi

  1. RTO का मतलब क्या होता है?

    क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आर॰टी॰ओ॰) भारतीय सरकार का एक कार्यालय है जो भारत में वाहन पंजीकरण और चालन अनुज्ञप्‍ति जारी करने के लिए उत्तरदायी है। Regional Transport Authority (RTO/RTA) भारतीय सरकार का संगठन है जो भारत के विभिन्न राज्यों के लिए ड्राइवरों के डेटाबेस और वाहनों के डेटाबेस को बनाए रखने के लिए ज़िम्मेदार है।

  2. आरटीओ क्या काम करता है?

    किसी क्षेत्र में उपलब्ध Regional Transport Office ही उस क्षेत्र में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता है,नये वाहनों का पंजीकरण करता है,वाहनों का रोड टैक्स,रोड फंड के रूप में वाहन उत्पाद शुल्क का संग्रह करता है। इसके अलावा आरटीओ की ज़िम्मेदारी वाहन के बीमा का निरीक्षण करने और प्रदूषण परीक्षण करने की होती है।

  3. आरटीओ की सैलरी कितनी होती है?

    15,600-55,000 रुपए की सैलरी और 4200 रुपए ग्रेड पे दी जाती है।

  4. आरटीओ कैसे बनते हैं?

    आरटीओ (RTO) ऑफिसर बनने के आपको राज्य सरकार द्वारा आयोजित PSC (पब्लिक सर्विस कमीशन) उत्तीर्ण करना होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए। आरटीओ परीक्षा को तीन चरणों (लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, और साक्षात्कार) में बांटा गया है।

आप इस video के जरिए भी RTO Ka Full Form जान सकते हैं।

Conclusion For RTO Full Form In Hindi

दोस्तों यहां पर मैंने आज आप लोगों को full form of rto in hindi और RTO Full Form In Hindi, RTO meaning in Hindi के बारे में पुरी details के साथ जानकारी दि गई है। 

अगर दोस्तों आप लोगों को यह article पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें जिससे की आपके दोस्तों को भी  full form of rto in hindi के बारे में पता चल जाए।

आगर आपके अन्दर RTO से जुड़े ऐसा कोई भी जानकारी अधुरा रह गई तो आप यहां पर comment कर सकते हो।

Related Articles

All PSI Full Form

All PPG Full Form

All FRP Full Form

All NOS Full Form

All RCB Full Form

All AGM Full Form

Leave a Comment